बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर का किया औचक निरीक्षण शिक्षकों व छात्रों के साथ परिसर की साफ-सफाई
बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर का किया औचक निरीक्षण शिक्षकों व छात्रों के साथ परिसर की साफ-सफाई
उप्र बस्ती जिले में प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर का शुकवार को बीएसए ने औचक निरीक्षण किया। और विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों के साथ परिसर की साफ-सफाई भी किया। विद्यालय के सभी स्टाफ मौजूद मिले और बच्चे भी उपस्थित थे। विद्यालय का अभिलेख, किचेन गार्डन, क्लासरूम, रसोई घर आदि देखा। विद्यालय के किचन गार्डन में कई तरह की सब्जियां कैंपस में कई तरह के फलदार वृक्ष और फूलों की क्यारी आदि को सुन्दर व व्यवस्थित देखकर बीएसए ने प्रधानाध्यापक संतोष कुमार शुक्ल व पूरे विद्यालय परिवार की सराहना किया।
बीएसए ने कहा कि विद्यालय की सफाई हम सभी की जिम्मेदारी है शासन की मंशा के अनुरूप मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय की अवधारणा का सफल क्रियान्वयन करना है छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक भी प्रतिदिन 15 से 20 मिनट तक स्कूल की साफ सफाई करे। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रभात सिंह ग्राम पंचायत, अधिकारी सन्दीप चौधरी, गोविन्द प्रताप सिंह, अंकुर मिश्र, नीतू, दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, तिलकराम मौजूद रहे।