बुंदेलखंड मे बर्फीली ठंड से 5 की मौत, छह की हालत खराब
बांदा। बर्फीली हवाओं से सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। ठंड लगने से बांदा,चित्रकूट, और महोबा,मे पिछले दो दिनों के दौरान 5 लोगों ने दम तोड दिया। 6 लोगों की हालत खराब हो गयी। इन्हे बांदा के जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
बुन्देलखंड मे ठिठुरन भरी सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां का न्युनतम पारा 3 और 4 डिर्गी के बीच झूल रहा है। वहीं कोहरे की धुंध से वाहनों की रफ्तार में भी ब्रेक लग गया है। सर्दी से निमोनिया और कोल्ड डायरिया के अलावा फीवर के मरीज बढ़ रहे हैं। सर्दी लगने से महोबा जिले मे तीन लोगों की मौत हो गयी। महोबा के कैमाहा गांव की जगरानी (63),घरौंन गांव के बिन्दा अहिरवार (70), और भीतरकोट गांव के मुन्ना(50) को बीते गुरुवार को अचानक ठंड लग गयी। अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे तीनो ने दम तोड दिया। बांदा के जलालपुर गांव का जगन्नाथ (65) बुधवार की रात खेतों की रखवाली करने गया था। गुरुवार की सुबह वह कंपकंपाता हुआ घर लौटा। परिजन उसे अस्पताल ले गये। देर शाम उसकी मौत हो गयी। चित्रकूट मे ऊंचाडीह गांव की मनपुरिया(65) को अचानक ठंड लग गयी। उसकी मौत हो गयी। मानिकपुर तहसीलदार का कहना है कि महिला की मौत ठंड से नहीं,बीमारी से हुई है।
पूरे बुन्देलखंड मे ठिठुरन भरी सर्दी से मासूम निमोनिया और बुजुर्ग श्वांस रोग से परेशान हैं। ज्यादातर निमोनिया की चपेट में मासूम बच्चे आ रहे हैं। इतना ही नहीं सर्दी से पेट दर्द और कोल्ड डायरिया के भी मरीज बढ़ रहे हैं। हमीरपुर जिले के मौदहा निवासी मुजम्मिल हुसैन (30) शुक्रवार की सुबह खेतों की तरफ जा रहा था। तभी सर्दी लग जाने से वह अकड़ गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र के जारी गांव निवासी शकुंतला (42) , कुंवरिया (75) निवासी परास बबेरू, जीतू (30) निवासी कटरा शहर बांदा,धुनिया (65) निवासी उसरा मरका, और एक अज्ञात 56 वर्षीय अधेड़ को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। शहर के बाबूलाल चौराहे के समीप एक अज्ञात 35 वर्षीय युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना था कि युवक नशे की हालत में था। वरिष्ठ बाल्य रोग विशेषज्ञ डा. आरके गुप्ता का कहना है कि सर्दी से ज्यादातर मासूम निमोनिया और कोल्ड डायरिया के आ रहे हैं। वह तकरीबन एक सैकड़ा मरीज प्रतिदिन देख रहे हैं। उन्होंने लोगों को आगाह किया है कि मासूम बच्चों को गर्म लिहाफ में ढककर रखें। कमरे का तापमान बनाए रखें।