बस्ती के हरैया तहसील में खुलेगा नया केंद्रीय विद्यालय
बस्ती के हरैया तहसील में खुलेगा नया केंद्रीय विद्यालय
उप्र बस्ती जिले में हरैया तहसील हर्रैया में अब नया केंद्रीय विद्यालय को तोहफा मिलने जा रहा है। प्रशासन ने दुबौलिया विकास खंड में जमीन का चयन कर लिया है। तहसील क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इसके लिये हर्रैया तहसील प्रशासन की पहल के बाद दुबौलिया ब्लॉक के देवनाथपुर ग्राम पंचायत में दस एकड़ भूमि का प्रस्ताव ग्रामसभा की ओर से केवी के पक्ष में कर दिया गया है।