गांव की समस्या का गांव में समाधान चौपाल में समस्याओं हुआ तुरंत निस्तारण
गांव की समस्या का गांव में समाधान चौपाल में समस्याओं हुआ तुरंत निस्तारण

उप्र बस्ती जिले में पहली बार सभी 14 ब्लॉकों की 42 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को गांव की समस्या का गांव में समाधान चौपाल लगी। अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने में जुटे रहे। आयुष्मान भारत कार्ड, वृद्धा, दिव्यांग और विधवा पेंशन, आवास, शौचालय, श्रमिक एवं जाब कार्ड, सामुदायिक शौचालय और किसान सम्मान निधि संबंधी तमाम समस्याओं का निदान किया गया। देर शाम तक अधिकारी चौपाल में मौजूद रहे।डीएम प्रियंका निरंजन ने परसरामपुर ब्लॉक के मिश्रौलियाधीश ग्राम पंचायत में चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि देर शाम तक अधिकारी-कर्मचारी यहां रूककर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेंगे। गरीब एवं निराश्रित पुरूषों एवं महिलाओं को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए कम्बल वितरित किया।डीएम के निर्देश पर एसडीएम हर्रैया गुलाब चन्द्र ने कृषि, आवास, वृक्षारोपण, मत्स्य पालन आदि के पट्टों के साथ अविवादित वरासत का सत्यापन किया। कार्यक्रम का संचालन बीडीओ डॉ. राजमंगल चौधरी ने किया। सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, उपायुक्त एनआरएलएम रामदुलार, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, कृषि अधिकारी मनीष सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनय दुबे, कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी आदि मौजूद रहे। सात मामलों का हुआ निस्तारण किया गया। वही प्रभारी बीडीओ कुदरहा आशुतोष तिवारी की अगुवाई में दर्ज कुल 21 में से सात समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। नोडल अधिकारी एडीओ पंचायत कुदरहा सुभाष चंद्र से किसानों ने सम्मान निधि और पेंशन का पैसा खाते में नहीं आने की शिकायत की।