महिला को लेकर उसके पति से अश्लील टिप्पणी करने वाला दरोगा लाइन हाजिर

झांसी। महिला के पति से फोन पर महिला को लेकरअश्लील टिप्पणी करने वाले एसआई को एसएसपी झांसी ने शनिवार को लाइन हाजिर कर दिया। यह एक्शन पुलिस कप्तान ने मामला संज्ञान में आने के बाद लिया। लाइन हाजिर करते हुए दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश भी दिए हैं।
झांसी के सकरार थाना में तैनात दारोगा दिग्विजय ने एक महिला के पति को फोन कर महिला के विषय में अश्लील टिप्पणी की थी। महिला ने इसकी शिकायत एसएसपी से करते हुये दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई। जांच मे आरोप सही पाये जाने पर एसआई दिग्विजय को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी राजेश एस ने पूरे प्रकरण में विभागीय जांच के आदेश भी दिए है।
गौरतलब है कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर भी एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमे एक दरोगा महिला के पति से महिला को लेकर अश्लील वार्तालाप कर रहा है। बताते हैं कि यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसे संज्ञान मे लेकर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Back to top button