बभनान चीनी मिल का पेराई शुरू डीएम प्रियंका निरंजन ने डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र का किया शुभारंभ
बभनान चीनी मिल का पेराई शुरू डीएम प्रियंका निरंजन ने डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र का किया शुभारंभ
उप्र बस्ती जिले के बभनान चीनी मिल का पेराई सत्र सोमवार से शुरु हुआ। मध्य प्रदेश के कटनी से आए पं. मधुर गोपाल दास व मनोज कौशिक शुभ मुहूर्त में डोंगा पूजन शुरु किया। दोपहर करीब 12.10 बजे डीएम प्रियंका निरंजन द्वारा डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया।
इस सत्र में मिल बभनान, गौर, विक्रमजोत, टिनिच, गौरा चौकी व मनकापुर सहित सात समितियों से गन्ने की खरीद करेगी। गन्ने की आपूर्ति के लिए 79 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इस बार से मिल एक लाख कुंतल गन्ना प्रतिदिन पेराई करेगी। इसके लिए 130 करोड़ की लागत से नया प्लांट लगाया गया है। जबकि इससे पहले 80 हजार कुंतल प्रतिदिन पेराई क्षमता थी। मिल क्षेत्र में 36,350 हेक्टेयर गन्ने की बुवाई इस बार की गई है। जिससे करीब एक करोड़ 32 लाख कुंतल गन्ने की पेराई करने का अनुमान है। मौके पर एसपी आशीष श्रीवास्तव, विधायक अजय सिंह , प्रभात वर्मा, अजय दुबे, दिनेश राय, अजीत कुमार पांडेय, बिंदा प्रसाद शुक्ल, अरविंद सिंह, केपी सिंह, शक्ति सिंह, जटाशंकर शुक्ल आदि मौजूद रहे।