मनरेगा में श्रमिकों की लगेगी आनलाइन हाजिरी फर्जीवाड़ा होगा बंद
मनरेगा में श्रमिकों की लगेगी आनलाइन हाजिरी फर्जीवाड़ा होगा बंद
उप्र मनरेगा में अब बिना काम किए श्रमिकों की हाजिरी नहीं लग पाएगी। सरकार ने फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बस्ती जिले के 3.78 लाख से अधिक श्रमिकों का काम करते हुए दिन में तीन बार मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी लगाने की व्यवस्था की है। नई व्यवस्था शुरू करते हुए इसकी जिम्मेदारी रोजगार सेवक और महिला मेट को सौंपी गई है। अभी तक एक ही मजदूर को अलग-अलग जगह काम देने व बिना काम के भुगतान करने के आरोप लगते रहे हैं। इसे रोकने के लिए सरकार ने मोबाइल एप के माध्यम से कार्य स्थल पर काम करने वाले श्रमिकों की ऑनलाइन हाजिरी लेने के आदेश जारी किए हैं।अब मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिकों की महिला मेट व रोजगार सेवक उनकी पहली फोटो कार्यस्थल पर काम शुरू होने पर, दूसरी फोटो दोपहर में व तीसरी कार्य समाप्त होने के बाद मोबाइल एप से खींचकर एनएमएमएस एप पर अपलोड करेंगे, जिससे फर्जी हाजिरी पर लगाम लग सकेगी।डीसी मनरेगा संजय शर्मा ने बताया कि अभी तक श्रमिकों की हाजिरी रजिस्टर व मस्टररोल में लगाई जाती है। कार्य के सापेक्ष फीडिंग में लापरवाही बरती जाती है। इससे समय पर मजदूरी नहीं मिल पाती है। ऑनलाइन हाजिरी से मस्टररोल में पारदर्शिता होगी। मोबाइल मॉनिटरिंग साफ्टवेयर (एनएमएमएस) एप से मस्टररोल को जोड़ा गया है। मोबाइल एप के माध्यम से कार्य स्थल पर श्रमिकों की हाजिरी लगने पर ही भुगतान होगा।