नेपाल विमान हादसे में गाजीपुर के चार युवकों की मौत।
नेपाल में आज मौसम की खराबी के कारण एक बड़ी विमान दुर्घटना हुई. यति एअरलाइंस का एटीआर 72 मॉडल का काठमांडू से पोखरा जा रहा विमान क्रैश हुआ, 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे, लैंडिंग के पहले विमान का संतुलन बिगड़ा और एक नदी में गिर गया, गिरते ही विमान में आग लग गई, रेस्क्यू जारी। इस हादसे में मारे गए यात्रियों में यूपी के गाजीपुर जिले के भी चार युवक थे। इसकी सूचना आने के बाद इन युवकों के गांव में मातम पसर गया है।
नेपाल विमान हादसे में गाजीपुर के चार मित्रों की जान गयी है। इनके नाम विशाल शर्मा, सोनू जायसवाल, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा है।