यौन शोषण के मामले में खेल मंत्रालय द्वारा मांगी गयी जानकारी फेडरेशन ने खेल मंत्रालय को भेजी 

राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस निरस्त

 

 

गोण्डा।भाजपा से कैसरगंज के सांसद रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष  बृजभूषण शरण सिंह अपने ऊपर लगे यौन शोषण के गंभीर आरोप को लेकर बुलाई गई कान्फ्रेंस को फेडरेशन के बैठक होने तक निरस्त कर दी है।

सांसद फेडरेशन के अध्यक्ष के ऊपर ओलंपिक विजेता रेसलिंग महिला पहलवानो द्वारा योन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए है जिसको लेकर पहलवानो द्वारा देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले तीन दिनो से आन्दोलन चलाकर फेडरेशन को भंग करने एवं अध्यक्ष के ऊपर कार्यवाही की मांग की जा रही है।वही सांसद अपने ऊपर लगे सारे आरोपो को निराधार बताते हुए कांग्रेस के द्वारा दूसरी बार रची गयी साजिश बता रहे।सांसद की माने तो इसके पहले कांग्रेस की पीवी नरसिंहराव के सरकार में भी भाजपा को घेरते हुए हमारे विरूद्ध साजिश रची गयी थी जिसमे बेदाग साबित हुआ था।

एक बार फिर कांग्रेस के द्वारा भाजपा को घेरने के लिए हमारे विरूद्ध साजिश रची गयी है जिसका नेतृत्व हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री से है धरने पर सिर्फ हरियाणा के चंद पहलवान ही बैठे है क्योंकि ये पहलवान एक ही घराने और अखाड़े के है जिनका सम्बन्ध कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड़्डा से है।

 

तीन दिवसीय ट्रायल कुस्ती  रेसलिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित

नवाबगंज के नंदनी नगर इंडोर स्टेडियम आयोजित तीन दिवसीय ट्रायल रेसलिंग फेडरेशन 21 से 23 तक होनी वाली कुस्ती को की व्यवस्था देखने पहुंचे कुस्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा शुक्रवार को अपने ऊपर लगे आरोपो की जानकारी देने के लिए एक पत्रकारो की कान्फ्रेंस बुलाई थी पहले समय दिन के बारह बजे रखा था उसके बाद फिर समय परिवर्तन करते हुए चार बजे कर दी जिसके लिए मीडिया के लोग दिन भर जमे रहे सायं सात बजे कान्फ्रेंस निरस्त कर दी गयी।

बाक्स

फेडरेशन के बैठक के बाद औपचारिक रूप से होगी कान्फ्रेंस

कुस्ती संघ के पदाधिकारी गोण्डा सदर से विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए मीडिया के लोगो को जानकारी दी है कि कान्फ्रेंस फेडरेशन की आयोजित 22 जनवरी की बैठक के बाद फेडरेशन के पदाधिकारियो के साथ वार्तालाप के बाद औपचारिक रूप की जायेगी ।

खेल मंत्रालय को भेजा जवाब फेडरेशन ने

गोण्डा सदर विधायक फेडरेशन के पदाधिकारी प्रतीक  भूषण सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष के पुत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल मंत्रालय ने रेसलिंग पहलवानो द्वारा लगाये गये आरोपो का जवाब 72 घंटे की समय सीमा निर्धारित करते हुए मांगा था जिसका जवाब फेडरेशन की ओर से तय समय सीमा के अन्दर भेज दिया गया है।

 

कई पहलवान वापस गये बिना भाग लिए ही

नन्दिनी नगर में होने वाले 21 से 23 तक राष्ट्रीय कुश्ती में भाग लेने आये पहलवान बहिष्कार कर वापस गए,कहा सीनियर जंतरमंतर पर धरने पर बैठे है हम लोग भी बहिष्कार कर वापस जा रहे है।

सांसद श्री सिंह राष्ट्रीय कुस्ती संघ अध्यक्ष की माने ते दीपेंद्र हुड्डा की बयानबाजी और प्रियंका गाँधी का ट्वीट इस बात का प्रमाण है कि ये लड़ाई कांग्रेस राहुल गाँधी बनाम नरेन्द्र मोदी बनाना चाहती है और कांग्रेस इस मुद्दे के दम पर हरियाणा में अपना खोया जनाधार तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button