उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतिनिधि मंडल जिला प्रशासन को सौपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतिनिधि मंडल जिला प्रशासन को सौपा ज्ञापन
उप्र बस्ती जिले में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतिनिधिमण्डल ने शुक्रवार को जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व मेंजिलाधिकारी सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी सूर्यलाल को सौंपा। जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह व जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि वरिष्ठता सूची जारी करने उपार्जित, अवकाश पोर्टल पर लोड किये जाने, एनपीएस के नाम पर जबरिया बेतन रोके जाने की समस्याओं का समाधान नही हुआ तो आंदोलन के लिए बाध्य होगें। जिसका सम्पूर्ण जिम्मेदारी बीएसए और वित्त लेखाधिकारी की होगी। मांग किया कि एनपीएस फार्म की निशुल्क फीडिंग कराया जाय और कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त कराने की मांग किया गया है। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, सुधीर तिवारी,अखिलेश पाण्डेय, मुरलीधर, उमाकान्त शुक्ल, राजेश गिरी सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।