“मै दल से बडा नहीं हूँ” और मेरा समर्पण और निष्ठा प्रमाणिक है:बृजभूषण शरण सिंह
भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष ने की शंका जाहिर सोशल मीडिया पर हमारे नाम को जोड़कर की जा रही आपत्तिजनक पोस्ट
हU
गोण्डा।भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने सोशल साइट्स फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्यूटर पर लोगो से अनुरोध करते हुए यह जानकरी साझा की है जिसमे बताया है मेरे नाम से फैन्सक्लब, युथब्रिगेड बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट स्लोगन डाला जा रहा है ऐसे मे हमारे समर्थक ऐसे पोस्ट से दूर रहे इसका मै खंडन करता हूं मै दल से बडा नही हू।
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने सोशल मीडिया साइट्स पर यह शंका जाहिर की है कुछ लोग मुझे बदनाम करने के लिए आपत्ति जनक स्लोगन और वाल पेपर पोस्टिंग की जानकारी हुयी है। इस तरह की बात सोशल मीडिया पर लिखने की अनुमति मैने नहीं दी है। जिससे किसी राजनैतिक दल, सामाजिक संगठन, या किसी जाति-धर्म और सम्प्रदाय की गरिमा को नुकसान पहुँचे। “मै दल से बडा नहीं हूँ” और मेरा समर्पण और निष्ठा प्रमाणिक है। फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्विटर पर मेरे नाम से फैन्सक्लब, युथब्रिगेड बनाकर सवाल, भ्रम और चुनौती की बात करने वाली पोस्ट का मै खंडन करता हूँ ।
- मेरे शुभ चिन्तक और समर्थक कृपया ऐसे पोस्ट पर कमेंट और लाइक से दूर रहे ।इसकी जानकारी अपने सोशल साइट्स से पीएमओ,बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित विभिन्न लोगो को शेयर की है।