इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 150वें स्थापना दिवस कार्यक्रम , अधिवक्ता समुदाय ने देश को दिया है नेतृत्व सीएम योगी
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 150वें स्थापना दिवस कार्यक्रम , अधिवक्ता समुदाय ने देश को दिया है नेतृत्व सीएम योगी
संवाददाता अवधेश तिवारी
उप्र प्रयागराज में शुकवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 150वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अधिवक्ता समुदाय ने न केवल भाग लिया, बल्कि देश को नेतृत्व भी दिया। देश की आजादी को नई दिशा देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी रहें हों या संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद, संविधान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा रहे हों या संविधान को स्वरूप देने वाले शिल्पी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर। प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू रहे हों या सरदार वल्लभ भाई पटेल। देश का हर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जो जुल्म की परवाह किए बिना लगातार आजादी के लिए लड़ता रहा, उसमें अधिवक्ता समुदाय अग्रणी भूमिका में रहा है। इस पुरातन पहचान को फिर से आगे किए जाने की आवश्यकता है।
मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल ने कहा कि देश ने हमारे लिए क्या किया। यह भी सोचना चाहिए कि हमने देश के लिए क्या दिया। हम अगर यह सोचकर आगे बढ़ेंगे तो फिर हमारे लिए कोई भी मुकाम मुश्किल नहीं होगा। अधिवक्ता को देश और वादकारियों के प्रति हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हमें केवल इतिहास नहीं देखना है बल्कि हमें उसे और आगे शिखर पर लेकर जाना है। युवा वकीलों को सीनियर एडवोकेट से सीखना चाहिए। कहा कि हमें अपनी डिग्निटी मेंटेन करनी होगी। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के मुकदमों को लेकर यूपी का नाम सबसे ऊपर था और हमें यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हमारे न्यायिक अधिकारियों की मेहनत से अब यूपी का नाम वहां से हट गया है। अब महाराष्ट्र व पश्चिम बंगाल ऊपर हैं। हम भी बार के हैं, बार से अलग नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि मैं तो कहता हूं कि हम सिक्के के दो नहीं एक ही पहलू हैं क्योंकि अगर बार उन्नति करेगी तो वहीं से अच्छे जज आएंगे। हम एक सिस्टम से हैं और हमें मिलकर जनता को न्याय दिलाने का काम करना होगा