कार्यों में लापरवाही करने पर बिजली विभाग के छह अधिशासी अभियंताओं का रूका वेतन

कार्यों में लापरवाही करने पर बिजली विभाग के छह अधिशासी अभियंताओं का रूका वेतन

उप्र बस्ती जिले में विभागीय कार्यों में लापरवाही करने पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के प्रबंध निदेशक ने बस्ती क्षेत्र के छह अधिशासी अभियंताओं का वेतन रोक दिया है। अधिशासी अभियंताओं को चार माह पहले पावर कारपोरेशन ने विभागीय कर्मियों के बिजली कनेक्शन ऑनलाइन फीड करते हुए अकाउंट आईडी तैयार करने का निर्देश दिया था। अधिकारियों द्वारा इस कार्य में की गई लापरवाही पर उनका वेतन रोका दिया गया है।उल्लेखनीय है ‌कि अपने कर्मियों को निगम सस्ते दर पर बिजली उपलब्ध कराता है। पावर कारपोरेशन ने चार माह पहले दिए निर्देश में कहा था कि कर्मचारियों, अभियंताओं और पेंशनरों के आवासीय परिसरों में इस्तेमाल होने वाली सस्ती बिजली के कनेक्शन को ऑनलाइन फीड कर अकाउंट आईडी आईडी तैयार की जाए। तब अभियंताओं ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जनवरी के शुरुआती हफ्ते में बीसी के दौरान चेयरमैन ने अभियंताओं से कर्मचारियों के कनेक्शन की आईडी जनरेट करने की प्र‌गति के बारे में पूछा। आनन-फानन में अधिशासी अभियंताओं ने आईडी जनरेट करनी शुरु किया लेकिन काम समय से काम पूरा नहीं कर पाए। विद्युत निगम प्रबंध निदेशक ने सिद्धार्थनगर के अधिशासी अधिकारी रामकुमार कुशवाहा, डुमरियागंज के राममूर्ति, बांसी के अखिलेश कुमार चौधरी, संतकबीरनगर के दिव्य रंजन, मेंहदावल के सरोज कुमार और बस्ती के मनोज कुमार गौड़ का वेतन रोकने का आदेश ‌मुख्य अभियंता पीके सिंह को दिया है। मुख्य अभियंता ने बताया कि प्रबंध निदेशक का आदेश प्राप्त हुआ है। बस्ती क्षेत्र के छह अधिशासी अभियंताओं का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button