एसडीएम को असंसदीय भाषा का प्रयोग और धमकी देने के आरोप में लेखपाल पर मुकदमा दर्ज
एसडीएम को असंसदीय भाषा का प्रयोग और धमकी देने के आरोप में लेखपाल पर मुकदमा दर्ज
उप्र बस्ती जिले में सदर क्षेत्र के एसडीएम सदर शैलेश कुमार दुबे ने फोन पर असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी देने के आरोप में एक लेखपाल पर मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल शशांक शेखर राय ने बताया कि बस्ती सदर के हल्का नंबर 22 के राजस्व लेखपाल राजेन्द्र प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच एसआई दुर्गविजय सिंह को सौंपी गई है।
एसडीएम सदर की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि डीएम प्रियंका निरंजन के आदेशानुसार हर्रैया तहसील के राजस्व लेखपाल रविचंद्र श्रीवास्तव का स्थानांतरण सदर तहसील में किया गया। रविचंद्र श्रीवास्तव की तैनाती हल्का नंबर 22 में करते हुए उस पद पर तैनात राजस्व लेखपाल राजेन्द्र प्रसाद की तैनाती हल्का तीन में कर दिया गया। साथ ही उनके स्तर से हल्का नंबर 22 का चार्ज राजस्व लेखपाल राजेन्द्र प्रसाद को राजस्व लेखपाल रविचंद्र श्रीवास्तव को देने का आदेश जारी किया गया। इसके बाद भी जब चार्ज नहीं दिया गया तो एसडीएम स्तर से एक फरवरी को लेखपाल राजेन्द्र प्रसाद को फोन किया गया। एसडीएम के अनुसार लेखपाल ने असंसदीय भाषा का प्रयोग किया और उन्हें धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
एसडीएम शैलेष दूबे ने कहा कि लेखपाल के खिलाफ तहरीर देने के बाद अब तहसीलदार को जांच के लिए लिखा है। पुलिस की कार्रवाई के बाद अब लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी।