दी सिटी मांटेसरी स्कूल में स्पोर्ट्स डे पर विजेता पुरस्कृत
दी सिटी मांटेसरी स्कूल में स्पोर्ट्स डे पर विजेता पुरस्कृत
उप्र बस्ती जिले में दी सिटी मांटेसरी स्कूल का स्पोर्ट्स डे मंगलवार को समाप्त हो गया। मुख्य अतिथि कौशलेंद्र पांडेय ने कहा कि खेलों से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। शरीरिक संवर्धन के लिए बच्चों में खेलों के प्रति रुचि पैदा करना होगा। अब अभिभावक भी बच्चों को खेलों में प्रतिभाग करने में सहयोग करते हैं। राजेश अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय द्वारा वार्षिक खेल दिवस का आयोजन सराहनीय है। इससे बच्चों को अन्य प्रकार की जानकारियां प्राप्त होती हैं। प्रबंधक अनूप खरे ने कहा कि विद्यालय खेलों को लेकर हमेशा सजग रहा है। बच्चों को समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए बाहर भी भेजा जाता है। खेलों में विद्यालय ने जिला व मंडल स्तर पर तमाम उपब्धियां हासिल की हैं। समापन पर खेलों में अव्वल आने वाले बच्चों को मेडल, टॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सुषमा श्रीवास्तव, स्वाति श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव, सालिम हाशमी, श्रीराम यादव, विमला सिंह, स्मिता अस्थाना, मरियम फारूकी आदि मौजूद रहीं।