गाजियाबाद के रिक्शा चालक की ईमानदारी सुनकर करेंगे आप सलाम, यूपीपी ने कहा इस तरह का व्यक्तित्व रखने वाले नागरिक बिना वर्दी के ही देश के सच्चे सिपाही हैं
गाजियाबाद जिले के एक रिक्शा चालक की।ईमानदारी देखकर दिल से करेंगे सलाम। आस मोहम्मद नामक इस रिक्शा चालक का पेट की भूख शांत करने के लिए रिक्शा चलाता हूं। मेहनत से जो मिलता जो उससे ही परिवार चलाता हूं। मेहनत और ईमानदारी से सुकून मिलता है।।
गाज़ियाबाद के रिक्शा चालक आस-मोहम्मद को दो दिन पहले नहर के किनारे 25 लाख रुपए से भरा बैग मिला। दिनभर रिक्शा खींचकर 500-600 रुपये कमाने वाले आस मोहम्मद इन
25 लाख रुपये से जिंदगी में बहुत बदलाव ला सकते थे लेकिन ईमानदारी से कीमती इनके लिए कुछ नहीं है। लाखों रुपये से भरा बैग पुलिस थाने पर दे दिए। पुलिस अफसरों को जब ये बात पता चली तो उनको आफिस बुलाकर सम्मानित किया गया। पुलिस कमिश्नर ने इनको सम्मानित करने के बाद कहा कि इस तरह का व्यक्तित्व रखने वाले नागरिक बिना वर्दी के ही देश के सच्चे सिपाही हैं।
#Salute