पुलिस पर शत्रुधन के पिटाई पर ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन एसपी ने चौकी प्रभारी व बीट कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर
पुलिस पर शत्रुधन के पिटाई पर ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन एसपी ने चौकी प्रभारी व बीट कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर
उप्र बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र की विक्रमजोत पुलिस चौकी पर रविवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब यहां लाए गए एक युवक की हालत बिगड़ गई। विक्रमजोत पुलिस चौकी में शत्रुघ्न यादव (55) निवासी फूलडीह के बेहोश हो जाने पर पुलिस कर्मी सीएचसी ले गए, जहां से जिला चिकित्सालाय अयोध्या रेफर कर दिया गया। हालत गंभीर होने पर यहां से मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाकर पुलिस चौकी का घेराव कर नारेबाजी की। हंगामा देख पांच थानों के प्रभारियों के साथ पुलिस टीम बुला ली गई। इस घटना को लेकर एसपी आशीष श्रीवास्तव ने चौकी प्रभारी इंद्रभूषण सिंह व बीट कांस्टेबल संपूर्णानंद पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया है।छावनी थाने के फूलडीह गांव निवासी शत्रुघ्न के परिजनों ने बताया कि फूलडीह गांव में बैनामाशुदा जमीन में रविवार को निर्माण कार्य करा रहे थे। आरोप है कि तभी एक पड़ोसी ने इसकी पुलिस से शिकायत की। आरोप है कि चौकी प्रभारी विक्रमजोत इन्द्रभूषण सिंह व साथ गए पुलिस कर्मियों ने शत्रुघ्न व उनके बेटे अजय को अपशब्द कहा व मारते पीटते चौकी पर ले गए। शत्रुध्न की पत्नी चंद्रावती व पुत्र अजय का आरोप है कि चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने मारापीटा और प्रताड़ित किया, जिससे पीड़ित शत्रुघ्न की हालत बिगड़ गई और वह अचेत हो गए। यह देख पुलिस कर्मी सन्न रह गए और आनन-फानन में उन्हें लेकर विक्रमजोत कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां हालत बिगड़ते देख चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया। अयोध्या से मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेज दिया गया। घटनाक्रम की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पुलिस चौकी पर पहुंच गए और पुलिस के रवैये के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी की। चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। थोड़ी ही देर बाद एएसपी दीपेंद्र चौधरी, सीओ हर्रैया शेष मणि उपाध्याय, एसडीएम गुलाब चंद्र व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक हर्रैया शैलेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर रामेश्वर यादव, थानाध्यक्ष कप्तानगंज रोहित उपाध्याय, थानाध्यक्ष गौर बृजेंद्र पटेल भी पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि भूमि विवाद के मामले को निपटाने के लिए एसडीएम हर्रैया ने मौके पर पहुंच कर टीम का गठन कर दिया है। परिवार के लोगों ने चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों पर जो भी आरोप लगाया गया है, उसकी निष्पक्षता से जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी