सरकारी बस ने मारी ठोकर एक की मौत एक घायल
सरकारी बस ने मारी ठोकर एक की मौत एक घायल
उप्र बस्ती जिले के बस्ती-बांसी मार्ग पर मंगलवार को वाल्टरगंज थानांतर्गत पुरैना के पास एक सरकारी बस ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को पीछे से ठोकर मार दी। इनमें से एक बस के अगले हिस्से में फंसकर करीब तीन सौ मीटर तक वह घसीटता रहा, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। जबकि दूसरा व्यक्ति तेज ठोकर लगने के बाद दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां एक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वाल्टरगंज क्षेत्र के मझौआमीर निवासी मो. मुस्तकीम ऊर्फ टन्ने (38) पुत्र स्व. हफीजुल्लाह मेहनत-मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार को दिन में बांसी-बस्ती मार्ग के पुरैना पड़ाव की सड़क के बगल खड़े होकर वह इसी थाने के बिछियागंज निवासी विवेक चौधरी पुत्र बालकिशुन से बात कर रहा था। तभी बांसी से बस्ती की ओर जा रही सवारियों से भरी बस ने पीछे से मो. मुस्तकीम व विवेक को अपनी चपेट में ले लिया। बस की ठोकर लगते ही विवेक दूर जा गिरा, जबकि मुस्तकीम बस में फंसकर घसीटता रहा। चालक ने बस रोकने के बजाय भागने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक करीब तीन सौ मीटर दूर सिसवारी-मुस्तफाबाद में जाकर रूका और मुस्तकीम को मरा समझ का बस को लेकर बस्ती की तरफ लेकर भाग गया। मौके पर मौजूद पुरैना, सिसवारी व मुस्तफाबाद के ग्रामीणों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां मो. मुस्तकीम को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। विवेक की हालत भी गंभीर बनी हुई है।