दीसिटी मांटेसरी स्कूल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, गूंजे भारत माता के जयकारे
दीसिटी मांटेसरी स्कूल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, गूंजे भारत माता के जयकारे

उप्र बस्ती जिले में दीसिटी मांटेसरी स्कूल में पुलवामा हमले में शहीद जवानों को मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक अनूप खरे , प्रधानाचार्या नूपुर त्रिपाठी एवं सभी शिक्षक ,शिक्षिकाओ और छात्रों ने पुष्प चढ़ाकर सभी शहीद हुए वीर जवानों को नमन किया । शपथ लिया कि हमें अपने देश की आन बान शान के लिए अपने शरीर के रक्त की एक एक बूंद देना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे। सभी शहीद हुए वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर एवं दो मिनट का मौन रखकर सभी शहीदो की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर शालिम हाशमी, सुषमा श्रीवास्तव, श्री राम यादव, मरियम फारुकी, स्वाती श्रीवास्तव, प्रीति गुप्ता ,शशि कला सिंह, स्मिता अस्थाना, विमला सिंह ,दीपिका श्रीवास्तव, आकांक्षा चौधरी ,दिवस सिंह ,जावित्री शुक्ला, दानिश राजा, तैयबा बानो सहित तमाम लोग मौजूद रहे।