यूपी का मिर्जापुर जिला बनेगा हाईड्रोजन उत्पादन का हब
#मिर्जापुर,किसानों को पराली (कृषि अवशिष्ट) जलाने से मिलेगी छुटकारा,दो वर्षों में #500करोड़ का होगा इन्वेस्टमेंट, बायो-हाइड्रोजन डेमोंस्ट्रेशन प्लांट को चुनार क्षेत्र के नियामतपुर कला गांव निवासी व हाइड्रोजन विज्ञानी प्रो. प्रीतम सिंह प्लांट को अंतिम रुप देने में जुटे, बिजेल ग्रीन एनर्जी द्वारा शक्तेशगढ़ में दुनिया का पहले बायो-हाइड्रोजन डेमोंस्ट्रेशन प्लांट किया गया स्थापित,इस रिसर्च सेन्टर की मदद से तैयार होगा देश का पहला व्यवसायिक केंद्र,आगामी 15 अगस्त तक तैयार करने की योजना,भारत सरकार के हाइड्रोजन मिशन के तहत 2030 तक 50 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन के लक्ष्य की पूर्ती में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा यह प्लांट।