सरस्वती विद्या मंदिर में क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने किया विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन
सरस्वती विद्या मंदिर में क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने किया विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन
उप्र बस्ती जिला में सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग में स्वतंत्रताके अमृत महोत्सव पर्व पर शनिवार को विद्या भारती, पूर्वी उत्तरप्रदेश की ओर से क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेला का उदघाटन हुआ। इस में बच्चों ने एक से बढ़कर एक माडल प्रस्तुत किया। मेला का उद्घाटन विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र व विद्या भारती गोरक्ष प्रांत के संगठन मंत्री रामय ने किया। मेला में जिले के स्वाधीनतासंग्राम सेनानियों, ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थलों का तथा साहित्य क्षेत्र कीउपलब्धियों का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न मॉडल प्रदर्शित किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया। अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर व सरस्वती शिशु मंदिर रामबाग की छात्राओं ने गणेश वंदना के साथनृत्यगीत प्रस्तुत किया। जबकि छात्र राज दुबे ने एकल गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद हरीश द्विवेदी ने किया। मुख्य अतिथि एवं विद्या भारती पूर्वी के क्षेत्रीय संगठनमंत्री हेमचंद्र ने विद्याभारती की ओर से संचालित अनेक कार्यक्रमोंकी चर्चा की। उन्होंने ज्ञान विज्ञान मेले के उद्देश्य को रेखांकित किया। छात्रों में विज्ञान, वैदिक गणित तथा संस्कृति ज्ञान के विकास पर चर्चा की। इस मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग के प्रबन्धक डॉ. सुरेंद्र प्रतापसिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर क्षेत्रीय संस्कृति बोधपरियोजना प्रमुख राजकुमार सिंह, क्षेत्रीय विज्ञान प्रमुख बांकेबिहारी पांडेय, गोरक्ष प्रांत नगरीय के प्रदेश निरीक्षक राम सिंह,जियालाल, वैदिक गणित प्रमुख संतोष कुमार सिंह, विद्यालय केअध्यक्ष गोपाल गाडिया, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल आदि मौजूद रहे।