ठगी व टप्पे-बाजी करने वाले चार गिरफ्तार
ठगी व टप्पे-बाजी करने वाले चार गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले में पैकोलिया पुलिस और स्वाट टीम के सहयोग से ठगी व टप्पे-बाजी करने वाले गिरोह के मुखिया समेत चार सदस्यों को पैकोलिया पुलिस ने गिरफ्तार किया।उनके कब्जे से अनुमानित तीन लाख 21 हजार रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, सवा किलो गांजा और कार बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में कोतवाली, पैकोलिया, छावनी व परशुरामपुर थानाक्षेत्र में हुई टप्पेबाजी, ठगी की घटनाओं को कबूल किया।
एसओ पैकोलिया गजेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के अलावा स्वाट प्रभारी उमाशंकर तिवारी और सर्विलांस प्रभारी शशिकांत की टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर शनिवार रात 11 बजे के करीब अपराधियों की तलाश में निकले थे। परसा तिराहे के पास संदिग्ध कार दिखाई दी। रुकने का इशारा करने पर चालक कार लेकर भागने लगा। मगर टीम ने घरकर पकड़ लिया। कार में चालक समेत चार लोग सवार मिले। जिनमें आफाक अहमद निवासी घरहा खुर्द थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर, असगर अली निवासी कुंदनगंज थाना बछरवा जनपद रायबरेली, मो. सलीम निवासी पटेलनगर कालोनी थाना बछरवा जनपद रायबरेली और हंसराज साहू निवासी रोहट्टा गली थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर शामिल थे। पुलिस के मुताबिक इन चारों का गिरोह है जो चोरी, ठगी, टप्पेबाजी करते हैं। गिरोह का मुखिया आफाक अहमद बताया जा रहा है।
गाड़ी की तलाशी लेने पर 01 किलो 200 ग्राम गांजा, 05 चांदी की अंगूठी, 03 सोने की चेन, 02 सोने का कड़ा , एक मांग टीका, 04 सोने की लॉकेट, एक सुई धागा, एक झुमका, 05 मोबाइल व छह सौ रुपये नगद बरामद किया गया। इन चारों की पैकोलिया, कोतवाली, परशुरामपुर व छावनी थाने में चोरी, धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में दर्ज कुल मुकदमों में तलाश थी।