उमेश पाल अपहरण के मुकदमे की नही हो सकी सुनवाई
प्रयागराज। उमेश पाल अपहरण के विचाराधीन मुकदमा की सुनवाई बुधवार को भी नही हो सकी। जनपद न्यायालय के अधिवक्ता लगातार तीसरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने के कारण मुकदमे की सुनवाई नही हो सकी। कोर्ट ने सुनवाई के लिए दो मार्च की तिथि नियत किया है। इस मुकदमे में मृतक उमेश पाल वादी और गवाह दोनों थे। मुकदमे की पैरवी कर लौट रहे उमेश पाल की दिनदहाड़े गोलियों से भून कर हत्या कर दिया गया था। एमपी एमएलए के विशेष न्यायालय के विशेष न्यायाधीश डॉ दिनेश चंद्र शुक्ल मामले की सुनवाई कर रहे है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील वैश्य ने बताया कि अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहने के कारण सुनवाई नही हो सकी। अगले दिन यानी दो मार्च की तिथि सुनवाई हेतु कोर्ट में नियत किया है।