विराट कुश्ती दंगल में लकी थापा ने मुन्ना को दी पटखनी
विराट कुश्ती दंगल में लकी थापा ने मुन्ना को दी पटखनी
उप्र बस्ती जिले के नगर पंचायत के खुटहन मेंदो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल का शुभारंभ पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह किया। उद्घाटन मुकाबला नेपाल के लकी थापा और राजस्थान के मुन्ना टाइगर के बीच हुआ। जिसमें लकी थापा ने मुन्ना को पटखनी दिया।
फिरोजाबाद के भूपेंद्र और हरिद्वार के मंसूक के बीच हुए मुकाबले में मंसूक विजयी रहे। हरिद्वार के मोनीश बाबा उर्फ फकीर ने लखीमपुर के राणा को पटखनी दिया। उत्तराखंड के राजा कुरैशी ने बोल्टा को पटखनी दिया। पंजाब के मौसम अली ने मुजफ्फरनगर के बल्लालदेव और टाइगर को चित किया। हिमाचल प्रदेश के बाबा लाडी ने लखीमपुर के भवानी को पटखनी दिया। अयोध्या के बजरंगी ने गोरखपुर के राहुल को पटखनी दी। पीलीभीत के बबुआ और दिल्ली के नितिन के बीच हुए मुकाबले में नितिन विजयी रहे। बनारस की रिंकी ने दिल्ली की प्रियंका को पटखनी दिया। मौके पर आयोजक बाबा मनीराम दास, प्रदीप गौतम, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।