बस्ती महोत्सव का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन
लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी के गीतो पर झूमते रहे श्रोता
उप्र बस्ती जिले में तीन दिवसीय बस्ती महोत्सव का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन। तीन दिवसीय उत्सव में प्रसिद्ध राष्ट्रीय , अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय कलाकारों ने नृत्य और संगीत के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
महोत्सव के अंतिम दिन शाम की शुरुआत भजन संध्या से हुई इसकी प्रस्तुति सत्यांशु सिंह की टीम ने दी। इसके बाद लोक गायन व नृत्य कार्यक्रम और कविता पाठ आयोजित की गई। रूद्रकला एकेडमी ग्रुप की ओर से गंगा अवतरण का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस प्रस्तुति ने भारतीय शास्त्रीय और समकालीन नृत्य का एक मिश्रण प्रस्तुत किया इसके बाद कमेडियन राजन श्रीवास्तव ने कमेडी नाइट्स प्रोग्राम के जरिये श्रोताओं को हंसा कर लोटपोट कर दिया। उसके बाद प्रख्यात लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी के गीतो पर देर रात तक श्रोता झूमते रहे।
कार्यक्रम के अंत में डीएम प्रियंका निरंजन ने बस्ती महोत्सव 2023 के सफल आयोजन के लिए सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों और उनकी टीम को बधाई दी। उनके सक्रिय भूमिका की सराहना की। महोत्सव के नोडल अधिकारी एडीएम कमलेश बाजपेयी ने तीन दिन चलने वाले महोत्सव के समापन पर सभी अतिथियों, कलाकारों व दर्शकों का आभार जताया। इस मौके पर डीआईजी मनीष कुमार सिंह, एसपी आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, सीआरओ नीता यादव, एसडीएम शैलेश कुमार दुबे, गुलाब चन्द्र आदि मौजूद रहे।