22 घंटे से लापता महिला की गला रेत कर हत्या पुलिस की चार टीमे जुटी जांच में
22 घंटे से लापता महिला की गला रेत कर हत्या पुलिस की चार टीमे जुटी जांच में
उप्र बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के सेमरा गांव की 50 वर्षीय महिला किसान की गला रेतकर हत्या कर दी गई। रविवार को सुबह सात बजे उसी के सरसों के खेत में खून से लथपथ शव मिला। महिला के दाहिने हाथ की अंगुलियों में चोट के निशान व कपड़े भी फटे पाए गए। खेतों काम कर रहे ग्रामीणों की शव पर नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। शनिवार सुबह नौ बजे ही वह घर से सरसों काटने के लिए निकली थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसके बेटे राज कुमार यादव की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना स्थल पर पहुंचे एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि हत्या की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार रुधौली थाना क्षेत्र की सेमरा निवासी 50 वर्षीय इलायची देवी पत्नी राम नरेश यादव शनिवार को सुबह लगभग नौ बजे घर से दो सौ मीटर दूर स्थित अपने सरसों के खेत में फसल काटने गई थी। काफी देर बाद वह जब घर नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की। सबसे पहले वह लोग सरसों के खेत में गए लेकिन वह वहां नहीं मिली। इसके बाद गांव के लोगों, रिश्तेदारों व अन्य संभावित जगह खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। बेटे राज कुमार का कहना है कि वह लोग इंतजार कर रहे थे कि हो सकता है कि कहीं देर हो गई हो। इसलिए पुलिस को सूचना नहीं दी। सुबह मां का खून से लथपथ शव मिलने की सूचना मिली। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी का कहना है कि अभी हत्या की वजह के बारे में कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी। हालांकि पुलिस घटना की सभी पहलुओं पर गहराई से छानबीन कर रही है। इसके लिए थाने की पुलिस के अलावा तीन अन्य टीमें लगाई गई हैं। जिसमें एसओजी, स्वाट और सर्विलांस टीम शामिल है। उम्मीद है कि पुलिस जल्द किसी न किसी नतीजे पर पहुंच जाएगी। मृतका के साथ हत्या से पहले गलत हरकत की संभावना फिलहाल नहीं है।