लोग दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का खुलासा, एक गिरफ्तार
लोग दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का खुलासा, एक गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले के दुबौलिया पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने लोन दिलाने के नाम पर विभिन्न व्यक्तियों के फर्जी खाते खोलकर साइबर ठगी के लिए उनका इस्तेमाल करने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि सरगना अभी पकड़ से दूर है। जिसकी तलाश की जा रही है।
गिरफ्त में आए आरोपी अंकित सिंह निवासी मोरापारा थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर के कब्जे से एक मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड व नगदी बरामद किया है।
एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि दुबौलिया थाने में दर्ज मुकदमे की तफ्तीश में टीम के हाथ अहम सुराग लगे थे। पकड़ में आए आरोपी ने बताया कि गांव में जाकर लोगों को दो लाख रुपये लोन दिलाने के नाम पर झांसा देकर उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड प्राप्त का विवरण लेने के साथ मौके पर ही उनसे मार्को मशीन पर अंगुठा लगवा लेते थे। इसके बाद मोबाइल में पहले से मौजूद भिन्न-भिन्न बैंकों के एप के माध्यम से उनका खाता खोल लिया जाता है। इन खातों में हमारे पास पहले से मौजूद एक्टिव सिम को लिंक मोबाइल के रूप में एड कर दिया जाता। जिससे किसी भी लेन देन का मैसेज विवरण खाता धारकों के पास नहीं पहुंच पाता। एटीएम भी जारी करा लेते थे। खातों का संचालन आरोपी का मामा रजनीश प्रताप सिंह निवासी रामपुर नौरहनी थाना हसवल जनपद अम्बेडकरनगर करता था। खाता खोलने के एवज में उन्हें 1000 से 2500 रुपये तक मिलते थे। पुलिस आरोपी रजनीश की तलाश में जुट गई है।