कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ नवरात्र
कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ नवरात्र
मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर मंगल कामना की। ज्योतिषियों ने बताया कि इस बार पॉपुलर हीरोइन का शुभारंभ मीन लग्न व चंद्र राशि मीन में उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में हुआ है, जो काफी शुभकारी है। नवरात्र के दूसरे दिन गुरुवार को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा हुईं। सुबह से ही देवी मंदिरों में घंट-घड़ियाल बजने शुरू हो गए थे। घरों में कलश स्थापना के बाद श्रद्धालुओं ने नौ दिन का व्रत शुरू किया। पूरे दिन फलाहार करके शाम में दुर्गा पाठ किया। शहर के काली मंदिर रेलवे स्टेशन, बैरिहवा काली मंदिर, गायत्री शक्तिपीठ, गांधीनगर दुर्गा मंदिर, डारीडीहा दुर्गा मंदिर, बैड़वा समय माता, मंदिर पर भक्तों की लाइन लगी रही। हाथों में पूजन सामग्री लिए छोटे-बड़े सभी लोग देवी की पूजा करने में ध्यानमग्न रहें। वहीं गृहणियां व्रत रखने के साथ ही कलश पूजन और फलाहार के इंतजाम में व्यस्त रहीं।