कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली गौरव यात्रा
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली गौरव यात्रा
उप्र बस्ती जिले में अगस्त क्रांति के अवसर पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक अंबिका सिंह के के नेतृत्व में आजादी की गौरव यात्रा निकाली गई । गौरव यात्रा गौर ब्लॉक के पचपेड़वा से तेनुआ कस्बे तक पैदल मार्च करते हुए देश भक्ति नारे लगाएं। पूर्व विधायक अंबिका सिंह ने कहा कि आजादी की लड़ाई में कांग्रेस ने जो योगदान दिया वह अविस्मरणीय है। हमें अपने लोकतंत्र, संविधान की रक्षा के लिए एकजुट होना पड़ेगा। हिंदू- मुसलमान के नाम पर नफरत पैदा करने वालों के मंसूबे कभी कामयाब नही होंगे। हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए सभी वर्गों को एक होना पड़ेगा । इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह, महामंत्री जय करण वर्मा ,प्रदेश सचिव देवेंद्र श्रीवास्तव ,पूर्व जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ,प्रेम शंकर द्विवेदी, विश्वनाथ चौधरी, राकेश पांडेय, अभिषेक सूर्यवंशी, अब्दुल्लाह खां, बाबू राम सिंह सहित बड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।