पुलिस ने गोरखपु व देवारिया से टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने गोरखपु व देवारिया से टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले में थाना लालगंज पुलिस ने एसओजीटीम ने चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से सोने की एक अंगूठी व तीन चेन बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी में गोरखपुर के खजनी थानाक्षेत्र के सहजूपुर निवासी सुरेंद्र जायसवाल भी शामिल है। जिसे 2022 में गौर थाने की पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। उस पर बभनान कस्बे के स्वर्ण व्यवसाई की पत्नी को चकमा देकर जेवरात लेकर फरार होने का आरोप था। इस पर वाल्टरगंज, देवरिया के रामपुर कारखाना सहित अन्य थानों में कुल सात केस दर्ज हैं। पुलिस कार्यालय के अनुसार पकड़े गए अन्य आरोपियों में कैलाश वर्मा निवासी सहजनवांथाना सहजनवां जनपद गोरखपुर और धनंजय मद्धेशिया निवासीतरकुलवा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया शामिल है। कैलाश वर्मा और धनंजय मध्येशिया पर चोरी का माल खरीदने का आरोप है। इनके कब्जे से बरामद एक चेन और अंगूठी के बारे में पुलिस ने बताया कि इसे लालगंज थानाक्षेत्र के देईसांड़ कस्बे से बृहस्पतिवार को चोरी किया गया था।