लखीमपुर की चीनी मिल में फटी स्टीम पाइप,2 कर्मचारी घायल
चीनी मिल में फटी स्टीम पाइप,2 कर्मचारी घायल
मिल में मची अफरातफरी,24 घंटे के लिए मिल की गई बन्द
लखीमपुर खीरी। गोबिंद शुगर मिल ऐरा में देर सायं लगे एक बॉयलर की स्टीम पाइप में ब्लास्ट हो गया। जिसकी चपेट में आये चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में मिल प्रशासन ने जिला अस्पताल भेजकर मिल को 24 घंटे के लिए बन्द कर दिया है।
ऐरा चीनी मिल में शुक्रवार को देर सायं अचानक एक बॉयलर में धमाका हो गया। जिसकी चपेट के आये 2 मिल कर्मचारी राकेश सिंह व बबलू राय गंभीर रूप से घायल हो गए। ब्लास्ट की आवाज सुनकर मिल में मची अफ़रातफ़री के बीच घायलों को एम्बुलेन्स से इलाज के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। वहीँ इस बाबत एक मिल कर्मचारी ने बताया कि बॉयलर के पास काम कर रहे मिल कर्मचारी
बबलू राय,राकेश सिंह,संजय समेत 4 लोग गभीर रूप से घायल हो गए है। इसके साथ ही उसने बताया कि अचानक बॉयलर की स्टीम पाइप फट गई जिसमें उसके नजदीक काम कर रहे कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए है।
वही इस बाबत केन विभाग के असिस्टेंड मैनेजर कपिल सिंह चौधरी ने बताया कि बॉयलर में टयूब फटने से घायल हुए कर्मचारियों को
अस्पताल भेज कर 24 घंटे के लिए मिल को बन्द कर दिया गया है। साथ ही किसानों को अगले 24 घंटे तक मिल में गन्ना न लाने के लिए सूचना दी जा रही है।