प्रगतिशील किसान सम्मान समारोह में तीन मंडलों द्वारा 46 स्टाल लगाए गए

गोण्डा जिले में  नवाबगंज  क्षेत्र के नंदिनी नगर महाविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद कैसरगंज द्वारा पद्म श्री सम्मान से नवाजे गए अलग-अलग राज्यों के तीन प्रगतिशील किसानों के साथ-साथ देवीपाटन मंडल के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया है।

गुरूवार को नंदिनी नगर महाविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में श्री अन्न (मोटा अनाज) के उत्पादन की प्रकृतिक/जैविक खेती पर संगोष्ठी, कृषि प्रदर्शनी एवं प्रगतिशील किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह ने विशिष्ट अतिथि ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने हरियाणा के सोनीपत जनपद के पद्म श्री से सम्मानित किसान कंवल सिंह चौहान,उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के सेठपाल सिंह, वाराणसी के चंद्रशेखर सिंह और पी. पी. एस अधिकारी शैलेन्द्र सिंह का माल्यार्पण किया एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

सर्वप्रथम गोंडा के मंथन दल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘मोरी धरती पड़ी है बीमार, दवाई-पानी कौन करे’ गीत पर संवेदना पूर्ण प्रस्तुति देकर लोगों को प्रकृति का दोहन रोकने के लिए सोचने पर विवश कर दिया गया।इस मौके पर सांसद ने कहा कि मोटा अनाज सिर्फ हमारे देश में पैदा होता है इसलिए मोटा अनाज भारत की तकदीर बदल देगा। हमारे देश में पैदा होने वाले मोटे अनाज कुट्टू, बाजरा, सांवा, रागी, मक्का, जौ, गुड़ आदि में भरपूर पोषक तत्व पाये जाते हैं लोग अब इसके फायदे समझने लगे हैं।

उन्होंने सरकार की मोटे अनाज की पैदावार और उपयोग को बढावा देने की मुहिम का स्वागत करते हुए कहा कि मोदी जी की यह मुहिम देश में एक नई क्रांति को जन्म देगी वहीं शुद्ध घी के मुद्दे पर कुछ बोलने से वह कतराते रहे। इस मौके पर स्पोर्ट्स स्टेडियम के परिसर में मत्स्य विभाग, रेशम निदेशालय, मसौधा चीनी मिल, बायफ सार्टेड सीमन परियोजना, कृषि विज्ञान केंद्र मसौधा, नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय, आई सीडीएस विभाग नवाबगंज, बाल विकास परियोजना, देशी गुड़, आयुर्वेद विभाग, दीनदयाल शोध संस्थान, राजकीय कृषि बीज भंडार नवाबगंज, ग्रामीण मार्ट, नंदिनी एग्रो प्रोडक्ट सहित देवीपाटन, बस्ती एंव अयोध्या मंडल के विभिन्न विभागों एंव संस्थानों द्वारा 46 स्टाल लगाए गए थे जिनका लाभ लेने के लिए पंजीकरण भी किया जा रहा था।

जिनके माध्यम से केंचुआ बीज एवं फार्मिंग, मछली पालन, गन्ना उत्पादन, नर्सरी एवं उपचार, रेशम पालन, बाईनोल्टाईन रेशम कोया, पशुपालन एवं दुग्ध विकास, वर्मी कम्पोस्ट, खरगोश पालन, कडकनाथ मुर्गी पालन, हाथकरघा एवं हैंडलूम एवं मोटे अनाज से बने उत्पादों के प्रति जागरूक किया गया।

तीनो मंडलों 160 किसानों को सम्मानित करते हुए सांसद ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष गोंडा घनश्याम मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर आरती तिवारी, विधायक पल्टूराम, अजय सिंह, सुभाष त्रिपाठी, एमएलसी अवधेश सिंह उर्फ मंजू, पंकज सिंह,प्रधान मैनपुर दुर्गा सिंह राहुल सिंह विपिन सिंह संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला रज्जन पांडेय रामबहादुर चौहान राजाराम यादव नवीन सिंह डा गौरव श्रीवास्तव सुदीप भूषण सिंह  सहित विभिन्न क्षेत्रों के तमाम जनप्रतिनिधियों सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Back to top button