कमरे में छत के कुंडे से लटका मिला महिला का शव
कमरे में छत के कुंडे से लटका मिला महिला का शव
उप्र बस्ती जिले मे वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पुर्सिया गांव में बंद कमरे में छत के कुंडे से लटका 32 वर्षीय महिला का शव मिला। शव दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। बगल में उसके साथ बेटा और बेटी भी सोए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस के विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।
पुर्सिया निवासी बृजेश्वर सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी अंशिका (32) बुधवार की शाम को खाना खाने के बाद 10 वर्षीय बेटी मानसी व आठ वर्षीय बेटे उज्जवल के साथ अपने कमरे में सोने चली गई। वह बाहर बरामदे में सो गए थे। बृहस्पतिवार भोर में खेत में काम करने जाने के लिए टी-शर्ट और लोअर पहनने निकालने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जबाब न मिलने पर वह झुंझलाकर वैसे ही खेत में चले गए। सुबह करीब सात बजे उनके बड़े भाई राम विलास की बड़ी बेटी मुस्कान अपनी चाची को जगाने के लिए आवाज लगाने लगी। तब भी कोई जवाब नहीं मिला तो वह घर के बगल लगी खिड़की से झांकने लगी। अंदर चाची का शव दुपट्टे के सहारे लटकता देख वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े। उसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में वाल्टरगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह व फोरेंसिक टीम ने अंदर जाकर देखा तो अंशिका की बड़ी बेटा मानसी सो रही थी और बेटा उज्जवल शोर सुन बेड के पास सहमा हुआ खड़ा था।