राहगीरों के आकर्षण का केन्द्र बनी शावकों के साथ रोडक्रास करती पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन

 

बांदा / बुन्देलखंड के पन्ना टाइगर रिजर्व मे इस समय बाघों और उनके शावकों की उछलकूद सैलानियो और राहगीरों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। करीब दो महीने पहले यहां की एक बाघिन ने 4 शावक जने थे। यह चारो शावक अपनी बाघिन मां के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगल मे यत्र-तत्र भ्रमण करते दिखाई दे रहे हैं।
शुक्रवार की रात बाघिन और उसके चारो शावक पन्ना-कटनी मार्ग पर अकोला के निकट जंगल मे रोड क्रास करते दिखाई दिये। लोगों ने जंगल के इस दृश्य को अपने-अपने मोबाइलों और केमरों मे शूट किया। पन्ना टाइगर रिजर्व मे इस समय बाघों की संख्या 68 के आसपास बताई जा रही है। टाइगर रिजर्व के छेत्रीय संचालक के मुताबिक यहां के बाघ घूमते-घामते कोर जोन से बफर जोन सतना, चित्रकूट,और कटनी, तक निकल जाते है।

Back to top button