काशी तमिल संगमग में पीएम नरेंद्र मोदी सहित अतिथियों के लिए खास अंगवस्त्रम तैयार
काशी तमिल संगमग

वाराणसी में शनिवार से शुरू हो रहे काशी तमिल संगम में पीएम नरेंद्र मोदी सहित अतिथियों के लिए खास अंगवस्त्रम तैयार किया गया है। जी आई एक्सपर्ट रजनीकांत मिश्र की देखरेख में इसको बनाया गया है। जरदोजी अंगवस्त्र मुमताज़ अली और सादाब आलम जो काशी लल्लापुरा मे रहने वाले हैं उन्होंने बनाया है। मास्टर जरदोजी शिल्पी द्वारा PM और अति महत्वपूर्ण लोगो के लिए तैयार हो कर प्रशासन को आज इसे सौंप दिया गया।
पदमश्री डॉ रजनी कांत ने बताया कि गुलाबी मीनाकारी के स्टेट अवार्डी अमरनाथ वर्मा और विशाल वर्मा, भैरव गली, निवासी द्वारा तैयार किया गया मोमेंटो प्रधानमंत्री को भेंट किया जाएगा।