सड़क हादसे में पति की मौत पत्नी गंभीर घायल
सड़क हादसे में पति की मौत पत्नी गंभीर घायल
उप्र बस्ती में परसरामपुर थानांतर्गत फोरलेन पर केशवपुर पास युवराज पैलेस होटल के सामने अयोध्या की तरफ जा रही गन्ना लदे ट्रॉले में पीछे से एक बाइक सवार जा टकराया। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।घघौवा चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार सिंह ने बेहोशी की हालत में पति-पत्नी को एनएचएआई एम्बुलेंस से अयोध्या दर्शननगर मेडिकल कॉलेज भेजा। यहां इलाज के दौरान वेदप्रकाश वर्मा उर्फ रिंकू वर्मा (40) निवासी ग्राम सेमरियावां थाना दुधारा संतकबीरनगर की मौत हो गई। जबकि पत्नी की हालत नाजुक देखकर चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया है।
संतकबीरनगर सेमरियावां निवासी वेदप्रकाश वर्मा उर्फ रिंकू वर्मा पुत्र रामचंद्र वर्मा बुधवार की रात अपनी पत्नी सरोज (35) के साथ बाइक से अयोध्या में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए जा रहे थे। रात करीब नौ बजे फोरलेन पर बस्ती जिले के परसरामपुर थानांतर्गत केशवपुर के पास उनकी बाइक एक गन्ना लदे ट्रॉले में पीछे से जा टकराई। हादसे में वेदप्रकाश व उनकी पत्नी सरोज गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद गन्ना लदा ट्रॉला लेकर चालक मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एनएचएआई के एंबुलेंस की मदद से पति-पत्नी को मेडिकल कॉलेज दर्शननगर अयोध्या भेजा। यहां इलाज के दौरान देर रात वेदप्रकाश ने दम तोड़ दिया। इधर सूचना पाकर उनका 15 वर्षीय बेटा राज वर्मा और रिश्तेदार दिलीप वर्मा भी अस्पताल पहुंच गए।