यूपी रोडवेज के सर्वर पर साइबर हमले के बाद एमडी संजय कुमार हटाए गए
यूपी रोडवेज के सर्वर पर साइबर हमले के बाद एमडी संजय कुमार हटाए गए
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के सर्वर पर साइबर हमले के तीसरे दिन भी सेवाएं नहीं हुई सामान्य
लखनऊ। परिवहन निगम के सर्वर पर साइबर हमले का तीसरे दिन भी ऑनलाइन सेवाओं पर असर दिखाई दिया। बसों में ऑनलाइन टिकट की सेवाएं जहां बाधित रही वहीं इलेक्ट्रानिक टिकट मशीन की जगह मैनुअल टिकट ही कटता रहा। सबसे बड़ा खतरा यूपी रोडवेज के ऑनलाइन यूजर्स का डॉटा लीक होने से साइबर ठगी की आशंका बढ़ गयी है। बुधवार से ऐसे यूजर्स के बाद दक्षिण कोरिया के कंट्री कोड +82 के मोबाइल नंबर से लगातार व्हॉटसअप कॉल आ रहे हैं। विदेश से आने वाले ठगी के कॉल में तरह-तरह के लुभावने मैसेज भी दिए जा रहे हैं।
यूपी रोडवेज के सर्वर पर हमले के बाद लगभग करीब दस लाख यूजर्स का डाटा भी हैकर्स के पास पहुंच गया है। इस डॉटा का इस्तेमाल साइबर अपराध ठगी में करने लगे हैं। प्रदेश में जिन दस लाख यूजर्स का डॉटा लीक हुआ है उसमें सबसे ज्यादा डॉटा गौतमबुद्धनगर जिले के लोगों का है। इस जिले के दो लाख से ज्यादा डॉटा साइबर हैकर्स के पास पहुंच गयी है। साइबर हमले में विभागीय व अन्य डाटा भी इनक्रिप्ट हो चुका है, जिसकी रिकवरी बेहद मुश्किल है। गौरतल है पिछले दो सालों में करीब 18 लाख टिकट ऑनलाइन बुक किए गए। इसके लिए आईडी बनानी पड़ती है, जिसमें यूजर्स को अपना नाम, पता, मोबाइल, ई-मेल आदि दर्ज करना होता है। इसमें से तीन लाख टिकट नोएडा व ग्रेटर नोएडा से बुक किए हैं। इसका भी डाटा भी हैकर्स के पास पहुंच गया है।