बस्ती जिले में बीएसए ने बिना मान्यता के संचालित 49 स्कूलों को कराया बंद

बस्ती जिले में बीएसए ने बिना मान्यता के संचालित 49 स्कूलों को कराया बंद

उप्र बस्ती जिले में डीएम प्रियंका निरंजन के आदेश पर बिना मान्यता के संचालित निजी स्कूलों को बंद कराने की अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। बीएसए डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति की अगुवाई में शनिवार को जिले के विभिन्न ब्लॉकों में खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ छापेमारी कर 25 स्कूलों पर ताला लगाया। यह अभियान पांच मई तक चलेगा। बता दें कि बीते दो दिनों में अभियान के तहत अब तक 49 बिना मान्यता वाले स्कूलों को बंद कराया जा चुका है।

जिले के सभी 14 ब्लॉक व नगरीय क्षेत्र में कुल 338 ऐसे स्कूलों को पूर्व में चिह्नित किया गया था। इन स्कूलों को अंतिम नोटिस जारी करने के साथ ही स्कूल को बंद कराने का आदेश जारी हुआ था। नया सत्र शुरू होने के साथ ही कई बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों के सक्रिय होने की सूचना पर विभाग सक्रिय हुआ। बीएसए ने सभी ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम बनाकर अभियान शुरू कर दिया।

शनिवार को टीम ने छापेमारी कर बनकटी ब्लॉक के बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर प्रावि दौलतपुर, हर्रैया ब्लॉक में साक्षी एकेडमी, सीडीएम इंटरनेशनल स्कूल, रामसुंदर प्रानपता शिक्षण संस्थान, सांऊघाट में एएस एकेडमी, एसडीएसएन एकेडमी, तजमुल हुसैन इंटर कॉलेज, विक्रमजोत ब्लॉक के एसएन मेमोरियल नालेपुर, श्री तपसी एजुकेशनल एकेडमी नाल्हीपुर, गौर में कॉलेज ऑफ इंग्लिश, कुदरहा में नव ज्योति बाल शिक्षा सदन, जय हिन्द पब्लिक स्कूल, बनकटी के बीएफटी एजुकेशनल एकेडमी, बहादुरपुर में कान्वेंट पब्लिक सकूल, आदर्श शिक्षा निकेतन, सल्टौआ में स्कालर्स एकेडमी देईपार खुर्द, उर्मिला देवी एजुकेशनल एकडेंगवा, बीजीएन कान्वेंट स्कूल कनेथू बुजुर्ग, बनकटी के आरपी चौधरी जूनियर स्कूल, बाबूराम पब्लिक स्कूल, बीएफपी एजुकेशनल एकेडमी समेत तीन नाम विहीन स्कूलों को बंद कराया

Back to top button