सांसद खेल महाकुंभ का सदर ब्लाक पर पंजीकरण शुरू
सांसद खेल महाकुंभ का सदर ब्लाक पर पंजीकरण शुरू
उप्र बस्ती जिले में स्टेडियम में आयोजित सांसाद खेल महाकुंभ की तैयारी के क्रम में खिलाड़ियों को ब्लाकवार पंजीकरण सोमवार से शुरू हो गया। 21 से तीस नवंबर तक होने वाले पंजीकरण में विभिन्न खेलों के प्रतिभागी निशुल्क पंजीकरण कराएंगे। इसके लिए ब्लाक वार पंजीकरण कार्यालय खोले गए हैं।
आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में दौड़, क्रिकेट, वालीबाल, कबड्डी, खो खो व चित्रकला, कैरम बोर्ड, लंबी कूद, ऊंची कूद, शतरंज, बैडमिंटन, हॉकी जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन होना है। सोमवार को सदर ब्लाक मुख्यालय पर प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने व बीडीओ अनिल कुमार यादव ने पंजीकरण कार्यालय का उद्घाटन किया। ब्लॉक संयोजक अनूप खरे ने बताया के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओ में ब्लाक स्तर से चयनित खिलाड़ी व टीमें ही खेल महाकुंभ में हिस्सा ले सकेगी। इस मौके पर प्रधान प्रिंस शुक्ला, आशीष गुप्ता, प्रधान श्रीकांत सहित तमाम लोग मौजूद रहें।