नाबालिग बच्चे को मारने पर सीएमएस की भारती गांधी ने लिखित रूप से माफी मांगी
बच्चे की मां को लिखा आपने मेरी आंख खोल दी आप मेरी शिक्षिका है
लखनऊ। बच्चे देवता हैं और शिक्षक पुजारी, सीएमएस की भारती गांधी ने छात्र की मां से लिखित रूप से माफी मांगी। शायद भारती गांधी ने खुद को पुलिस के शिकंजे से बचाने के लिए पैर पकड़ कर माफी मांगनी स्वीकार की। एक बात तय है कि इस मां का इतना सख्त विरोध और एफआईआर लिखने की धमकी से भारती गांधी के तोते उड़ गए। सूत्रों की माने तो भारती गांधी के माफी से सभी टीचर व बच्चो में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग तो यहां तक कहते है कि भारती गाहे बगाहे छात्र तो छात्र टीचर पर भी हाथ छोड़ देती है।