नई संसद के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी को अधीनम ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सत्ता हस्तांतरण के इस सांस्कृतिक धरोहर को सौंपा

नई दिल्ली। नई संसद के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने पीएम आवास में शनिवार को तमिलनाडु के अधीनम से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी को सेंगोल सौंपा गया. अधीनम ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सत्ता हस्तांतरण के इस सांस्कृतिक धरोहर को सौंपा। पीएम ने कहा आज मेरे निवास स्थान पर आपके चरण पड़े हैं, ये मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। ये भगवान शिव की कृपा है जिस वजह से मुझे एकसाथ आप सभी शिवभक्तों के दर्शन का मौका मिला है। मुझे इस बात की भी बहुत खुशी है कि कल नए संसद भवन के लोकार्पण के समय आप सभी वहां साक्षात आकर आशीर्वाद देने वाले हैं।आजादी के बाद पूज्य सेंगोल को प्रयागराज के आनंद भवन में इसे ‘Walking Stick’ बताकर प्रदर्शनी के लिए रख दिया गया था। लेकिन आज आपका प्रधानसेवक – सेंगोल को आनंद भवन से निकालकर लाया है। राजाजी और आदीनम् के मार्गदर्शन में हमें अपनी प्राचीन तमिल संस्कृति से एक पुण्य मार्ग मिला था। ये मार्ग था- सेंगोल के माध्यम से सत्ता हस्तांतरण का।हर युग में तमिलनाडु भारतीय राष्ट्रवाद का गढ़ रहा है।

सेंगोल के निर्माण की पढ़े अनूठी कहानी

http://www.roamingjournalist.com/2023/05/blog-post_48.html

Back to top button