देश की डायमंड सिटी पन्ना में बनेगा हीरों की कटिंग डिजाइन का रेलवे स्टेशन
देश की डायमंड सिटी पन्ना मे बनेगा हीरों की कटिंग डिजाइन क रेलवे स्टेशन
देश में प्रसिद्ध एमपी के बुन्देलखंड की डायमंड सिटी पन्ना में ₹25 करोड की लागत से नया रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। प्रस्तावित स्टेशन के भवन की डिजाइन हीरो के कटिंग के अनुरूप बनाई गई है। इस भवन को 18 माह के अंदर बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।
पश्चिमी मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक प्रस्तावित पन्ना रेलवे स्टेशन सतना-पन्ना-खजुराहो नई लाइन खंड में स्थित होगा। पन्ना में नई रेल लाइन के निर्माण से नए स्टेशन की योजना प्रस्तावित है। प्रस्तावित पन्ना रेलवे स्टेशन सतना-पन्ना-खजुराहो नई लाइन खंड में स्थित है। जो ललितपुर-सिंगरौली नई लाइन परियोजना का हिस्सा है। हीरों के विभिन्न स्वरूपों को ध्यान में रखकर बनाया जाने वाला यह रेलवे स्टेशन भव्य और आकर्षक होगा। रेलवे स्टेशन की सुविधा मिलने से क्षेत्र के नागरिकों का आवागमन सुलभ होगा.पन्ना रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग ग्रीन बिल्डिंग होगी। जिसमें ऊर्जा उत्पादन के लिए सौलर पैनल लगेंगे। जल संरक्षण की दृष्टि से रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और सोलिड वेस्ट मैंनेजमेंट को लेकर भी जरूरी प्रबंध किए जाएंगे। इन विशिष्टताओं से यह स्टेशन पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अहम होगा।
श्री श्रीवास्तव के मुताबिक रेलवे स्टेशनों के लिए अपनाए जा रहे डिजाइन मानक के अनुसार इस स्टेशन मे अलग-अलग आगमन और प्रस्थान की योजना बनाई गई है। जो अमृत भारत स्टेशन योजना के अनुरूप होगी। प्लेटफार्मों तक पहुंचने के लिए 12 मीटर चौड़ाई के सब-वे बनेगा। यह 65 मीटर लंबा सब-वे स्टेशन के दोनों किनारों को जोड़ेगा। स्टेशन पर अद्वितीय प्रवेश द्वार का प्रावधान किया गया है। दोनों प्लेटफार्मों को आपस में जोड़ने के लिए 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जायेगा। यातायात के सुचारू संचालन के लिए रैंप, एस्केलेटर की योजना बनाई गई है। इसी तरह सर्कुलेटिंग एरिया में पन्ना टाइगर रिजर्व को दर्शाने वाले ग्रीन पैच की योजना भी है।