बस्ती मेडिकल कालेज में नवजात की मौत पर परिजनो का हंगामा प्राचार्य ने गठित की जांच के लिए टीम

बस्ती मेडिकल कालेज में नवजात की मौत पर परिजनो का हंगामा प्राचार्य ने गठित की जांच के लिए टीम

उप्र बस्ती जिले के मेडिकल कॉलेज में सोमवार भोर में एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। उनका आरोप था कि नाइट ड्यूटी स्टॉफ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और इलाज में लापरवाही की। सीएमएस कैली डॉ. एएन प्रसाद ने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्राचार्य ने चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। नाइट ड्यूटी वाले पांच स्टॉफ को शो-कॉज नोटिस जारी की गई है। रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर स्टॉफ के खिलाफ कार्रवाई होगी।कप्तानगंज क्षेत्र के रखिया गांव निवासी अजय कुमार की पत्नी को रविवार सुबह जिला महिला अस्पताल में प्रसव हुआ। प्रसव के समय बच्चे को गम्भीर समस्या थी। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की जांच में हालत गम्भीर पाए जाने पर उसे पीआईसीयू में भर्ती कराया गया। बच्चे को खून चढ़ाया जाना था। परिजनों का आरोप है कि ब्लड बैंक व पीआईसीयू स्टॉफ ने उनके साथ बदसलूकी की और इलाज में देरी की। सोमवार को भोर में नवजात की मौत हो गई। आरोप है कि ऑक्सीजन मशीन बंद हो गई थी, घंटों बीत जाने के बाद भी स्टॉफ देखने नहीं आया। सीएमएस ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में गठित जांच टीम में डॉ. अरुणेश कुमार, डॉ. स्वराज शर्मा, डॉ. बीएल कन्नौजिया को शामिल किया गया है। जांच कर रिपोर्ट प्रेषित कर दी जाएगी।

Back to top button