शादी समारोह में तमंचा खोंसकर रौब दिखाना युवक को पड़ा महंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार
शादी समारोह में तमंचा खोंसकर रौब दिखाना युवक को पड़ा महंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले में शादी समारोह में तमंचा खोंसकर लोगों को रौब दिखाना नगर थानाक्षेत्र के नगहरा निवासी एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने नगहरा गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास किराने की दुकान से उसे तमंचे के साथ धर दबोचा।
एसओ जनार्दन प्रसाद के अनुसार मंगलवार रात गस्त के दौरान सूचना मिली कि नगहरा गांव में शादी का एक कार्यक्रम है। जहां पर एक लड़का अवैध तमंचा खोंस कर घूम रहा है, और लोगों को धौंस दिखा रहा है। टीम ने नगहरा प्राथमिक विद्यालय से 100 कदम आगे किराने की एक दुकान के सामने उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। पकड़े गये युवक ने अपना नाम शिवम तिवारी निवासी नगहरा थाना नगर बताया। पूछताछ में शिवम ने बताया कि करीब एक साल पहले अपने खेत के पास स्थित गढ्ढे नुमा बोरिंग के पास उसे यह तमंचा मिला था। मेरी चचेरी बहन की शादी थी, जिसमें शौक वश लेकर घूम रहा था।