बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की सभा खत्म होने के बाद सेल्फी लेने को लेकर दो गुट भिड़े, चले ईंट पत्थर
चार नामजद दर्जन भर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की सभा खत्म होने के बाद सेल्फी लेने को लेकर दो गुट भिड़े, चले ईंट पत्थर
चार नामजद दर्जन भर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
गोण्डा। भाजपा सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के कार्यक्रम सेल्फी लेने के दौरान दो गुटो आपस मे भिड गये देखते ही देखते कुर्सिया एक दूसरे के ऊपर उछालते हुए हंगामा खडा कर ईट पत्थर चलाने लगे इस बाच सांसद किसी तरीके बचते हुए निकल लिए जबकि उनके काफिले मे चल रही कई गाडिया छति ग्रस्त हुई है।
शनिवार को सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह ने कटरा विधान के कई गांवो भ्रमण कार्यक्रम लगा रखा था उसी के अन्तर्गत ग्राम बरबटपुर मे मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बृजभूषण शरण सिंह कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे। मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के बाद जैसा ही सांसद मीडिया मुखातिब होने के बाद मंच से नीचे उतरे थे उसी समय सांसद के सेल्फी लेने को लेकर दो पक्ष ग्राम सभा बिराहिमपुर बिलहरा थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच के वर्तमान प्रधान फकरु पुत्र मुजम्मिल व पूर्व प्रधान आफत पुत्र मुजफ्फर के समर्थकों के बीच मारपीट होने लगी। पहले लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी और उसके बाद पथराव भी किया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा और भगदड़ मचती रही वहीं भाजपा सांसद का काफिला तो निकल चुका था लेकिन काफिले में पीछे वाहनों पर भी पथराव हुआ और सांसद किसी तरह से सकुशल वहां से निकल गए। दोनों पक्षों में जमकर हंगामा चलता रहा वहीं काफी देर तक भगदड मची दोनो पक्ष एक दूसरे को ईट पत्थर फेकते रहे है।सांसद यह नजारा देख तेजी से गाडी बढाकर निकल लिए है।
घटना स्थल ग्राम बरबटपुर करनैलगंज कोतवाली के अन्तर्गत आता है जबकि घटना कारित करने वाले लोग ग्राम बिराहिमपुर बिलहरा थाना हजुरपूर बहराइच क्षेत्र के लोग थे दोनो ग्राम सभाये सरहदी है। घटना स्थल पर करनैलगंज कोतवाल चितवन कुमार भारी पुलिसबल के साथ पहुंचकर जांच मे जुटे हुए है।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया है कि करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के बरवटपुर मे सांसद कैसरगंज के साथ सेल्फी लेते समय हुए मामूली विवाद के बाद टैंकर से पानी पीने को लेकर बिराहिमपुर बिलहरा थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच के वर्तमान प्रधान फकरु पुत्र मुजम्मिल व पूर्व प्रधान आफत पुत्र मुजफ्फर के समर्थक कुल 4 ज्ञात व 12-13 अज्ञात व्यक्ति आपस में विवाद कर लिए जिसके संबंध में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है तथा पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है।