कोलकाता राजभवन, भारतीय संग्रहालय सहित देशभर के 58 जगहों पर बम धमाके का धमकी भरे मेल, सुरक्षा तेज

कोलकोता से अशोक झा: कोलकाता एयरपोर्ट के बाद अब राजभवन को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। कोलकाता राजभवन, भारतीय संग्रहालय सहित देशभर के 58 जगहों पर बम धमाके का धमकी भरे मेल भेजे गए है। जानकारी के अनुसार, धमकी भरा मेल मिलने के बाद कोलकाता पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और इस मेल की जांच शुरू कर दी गई है। धमकी भरा मेल मिलने के बाद राजभवन और भारतीय संग्रहालय ने लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय से संपर्क किया। कोलकाता पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल ट्रस्ट फोर्स) ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले धमकी भरा कॉल आया था कि कोलकाता एयरपोर्ट पर विस्फोटक रखे गए हैं। इसके बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। वहीं अब संग्रहालय के साथ राजभवन में बम वाले मेल के संबंध में कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”जिस ई-मेल के जरिए यह धमकी भेजी गई है, उसका आईपी एड्रेस ट्रैक किया जा रहा है। इस घटना में कोलकाता पुलिस की स्पेशल ट्रस्ट फोर्स के जासूसों के अलावा कोलकाता पुलिस की साइबर सेल को भी जांच के दायरे में लाया गया है।देश के 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, वाराणसी एयरपोर्ट पर हाई लेवल सुरक्षा बैठक, अलर्ट जारी इधर, केंद्रीय सेना के अधिकारी पहले से ही राजभवन के सामने और राजभवन के अंदर जमा हो चुके हैं। कोलकाता पुलिस खोजी कुत्तों के दल के साथ मौजूद है, जिसके जरिए जांच की जा रही है कि कहीं कोई बम तो नहीं है। साथ ही कोलकाता पुलिस की साइबर सेल के जासूसों ने इस घटना से जुड़े लोगों की तलाश भी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन पहले सोमवार (29, अप्रैल) को कोलकाता एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया था। जिसके बाद कोलकाता एयरपोर्ट की सुरक्षा को कड़ी कर दिया गया था। इस दौरान एयरपोर्ट की तलाशी भी ली गई थी, लेकिन कोई बड़ा सुराग हाथ नहीं लगा। तीसरी बार मिली धमकी: कोलकाता पुलिस को बीते सप्ताह से अब तक तीसरी बार धमकी भरा मेल आया है। शुक्रवार को भी एक धमकी भरा मेल पुलिस को मिला था, जिसके बाद एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान भी चलाया था। इसके बाद सोमवार को इसी तरह का एक और मेल आया. इसमें कहा गया था कि एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। ये जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए। इस दौरान एयरपोर्ट की सघनता से तलाशी भी ली गई थी।लोकसभा चुनाव के बीच मिल रहे धमकी भरे मेल: देश में इस समय लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, ऐसे में कोलकाता पुलिस को बार-बार आ रहे धमकी भरे मेल ने भी उनकी परेशानी बढ़ रखी है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे है। अब तक दो चरणों के लिए मतदान हो चुका है। बाकी पांच चरणों के लिए वोटिंग होना बाकी है. फिलहाल कोलकता पुलिस इन धमकी भरे मेल के बारे में जानकारी जुटा रही है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button