सुपर टेक ग्रुप के चेयरमैन आरके अरोड़ा मनी लांड्रिंग में गिरफ्तार

नई दिल्ली। हजारों घर खरीदारों से करोड़ों रुपये लेने के बाद भी सालों से घर न देकर भटकने को मजवूर करने वाले सुपर टेक ग्रुप के चेयरमैन आरके अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मंगलवार को आरके अरोड़ा को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 3 दिन की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया । जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय बीते 3 दिनों से दिल्ली में सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा से पूछताछ कर रहा था आरके अरोड़ा आरोप है कि उन्होंने कंपनियों के पैसे एक से दूसरे में ट्रांसफर किए हैं जिसको लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने प्रश्न पूछे लेकिन किंतु उन प्रश्नों का आरके अरोड़ा संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए

आपको बता दें कि आरके अरोड़ा और उनकी कंपनियों के तमाम निदेशकों के ख़िलाफ़ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, दिल्ली, मेरठ और उत्तराखंड में 200 से ज्यादा मुक़दमे दर्ज हैं। इस बिल्डर से त्रस्त होकर नोएडा की परोमिता बनर्जी नामक महिला ने राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की भी गुहार लगाई थी। कोरोना में पति को खो चुकी परोमिता सहित सैकड़ों खरीदार घर न मिलने से इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। दो दिन पहले नोएडा में सीएम योगी से मिलकर भी इसके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी।

Back to top button