डीएम प्रियंका निरंजन ने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर चार अधिकारियो को बैडएंट्री, 11 का रोका वेतन
डीएम प्रियंका निरंजन ने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर चार अधिकारियो को बैडएंट्री, 11 का रोका वेतन
उप्र बस्ती जिले में ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ डीएम ने कड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम हर्रैया, सीवीओ, ईओ व एडीओ पंचायत को बैडइंट्री दी गई है। 11 अधिकारियों का जुलाई माह का वेतन रोक दिया गया है। डीएम प्रियंका निरंजन ने आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण की जांच की। शिकायत निस्तारण में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी।डीएम ने शिकायतों का समय से निस्तारण न करने और अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने वाले अधिकारियों का एक माह का वेतन रोकने के आदेश जारी किया है। डीएम ने बताया कि ऑनलाइन आने वाली शिकायतों का संबंधित विभाग के अधिकारियों को शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण कराना अनिवार्य है। वही आईजीआरएस की समीक्षा में पाया कि सीएम हेल्पलाइन चार, सीएम संदर्भ एक, सीएम / डीएम / एसपी संदर्भ चार, ऑनलाइन संदर्भ एक व पीजी पोर्टल संदर्भ के एक मामले अभी भी डिफाल्टर रह गए हैं। जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित को बैडइंट्री व वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया।