महिलाओं को नशीला पदार्थ सुंघाकर घर में चोरी जांच मे जुटी पुलिस

महिलाओं को नशीला पदार्थ सुंघाकर घर में चोरी जांच मे जुटी पुलिस

 

उप्र बस्ती जिले के हरैया थानाक्षेत्र के अमारी बाजार में गुरुवार की देर रात में चोरों ने एक घर में घुसकर महिला को नशीली दवा सुंघाकर घर में रखे 25 हजार रुपये नकदी सहित तीन लाख के सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। अमारी बाजार निवासी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परिवार के लोग खाना खाकर सोए थे। घर के परिजन गर्मी के कारण कुछ लोग बाहर सोये थे। महिलाएं घर के अंदर कमरे में थी। चोर पड़ोसी की दीवार के सहारे छत पर चढ़ गए और सीढ़ी का दरवाजा खटखटाया। घर में सो रही महिला ने दरवाजा खोला तो चोरों ने नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। धर पकड़ की आवाज सुनकर बेटी भी जग गई। चोरों ने उसे भी पकड़कर नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया।चोरों ने घर के कमरे की आलमारी के लॉक को खोलकर व पास में रखी पेटी तोड़कर उसमे रखे नकदी व सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने बताया कि बीते नवंबर माह में बेटे की शादी किया था। बहू और उसकी पत्नी के सोने-चांदी के गहने रखे थे। जिसमे दो सोने की चेन, चार अंगूठी, मंगलसूत्र, पावजेब, चांदी की करधन, मांगवेदी, दो कान का झाला, दो सोने का हार व अन्य सोने-चांदी के सामान थे। चोरी की आशंका को देखकर घर के अन्य परिजनों ने हल्ला गुहार मचाया। तबतक चोर सामान लेकर भाग चुके थे। अभी पांच दिन पूर्व अज्ञात चोरो ने एक घर को खंगाला था। इस संबंध में हर्रैया प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम गई थी। मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

Back to top button