प्रसूता व दो बच्चों की मौत पर अवैध अस्पताल सील

प्रसूता व दो बच्चों की मौत पर अवैध अस्पताल सील

उप्र बस्ती जिले के गौर ब्लॉक के सुजिया गांव में संचालित न्यू स्टॉर हॉस्पिटल में प्रसव के लिए महिला को भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान प्रसूता और जुड़वा बच्चों की जान चली गई।परिजनों की शिकायत पर सोमवार को नोडल ऑफिसर/एसीएमओ डॉ. एके मिश्रएसओ गौर राजकुमार पांडेय ने टीम के साथ अस्पताल पर छापेमारी की। डॉ. एके मिश्र ने बताया कि अस्पताल का पंजीकरण नहीं है। मौके पर अस्पताल बंद मिला, उसे सील कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पैकोलिया थानाक्षेत्र के कुर्दा निवासी अहमद हुसैन खान ने सीएमओ को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि पत्नी जैनब खातून को प्रसव पीड़ा होने पर 21 जुलाई को सीएचसी गौर में भर्ती कराया गया। देर रात में चिकित्सक ने जिला महिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 102 नंबर एम्बुलेंस से मरीज को लेकर परिवार के लोग जा रहे थे, लेकिन आशा और एम्बुलेंस स्टॉफ ने बस्ती पहुंचाने के बजाए मरीज को न्यू स्टॉर हास्पिटल में ले जाकर भर्ती करा दिया। अस्पताल संचालक ने सामान्य प्रसव बताकर मरीज को भर्ती कर लिया। अगले दिन सुबह बताया कि महिला के मृत जुड़वा बच्चे पैदा हुए हैं। अस्पताल ने दोनों बच्चों का शव थमा दिया, जबकि प्रसूता को रोके रखा। 22 जुलाई को सुबह 11 बजे बताया कि महिला की ब्लीडिंग नहीं रुक रही है, बस्ती ले जाना पड़ेगा। शिकायती-पत्र में कहा गया है कि बस्ती पहुंचने पर चिकित्सकों ने बताया कि पत्नी की मौत हो चुकी है। इलाज और खून चढ़ाने के नाम पर अस्पताल संचालक ने मोटी रकम वसूलली। एसीएमओ ने कहा कि शिकायती-पत्र के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।

Back to top button